A new bride is about to arrive at Tina and Anil Ambani's house. Anil Ambani's elder son Anmol Ambani is going to get married. Pictures of their mehendi ceremony are doing the rounds on the internet. In such a situation, the name of Krisha Shah is new to the people, so they also want to know about them. Let us know some special things about Krisha.
टीना और अनिल अंबानी के घर नई दुल्हन आने वाली है। अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी होने जा रही है। उनके मेहंदी समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। ऐसे में कृशा शाह का नाम लोगों को लिए नया है इसलिए इनके बारे में जानना भी चाहते हैं। चलिए कृशा के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।
#Krishashan #Anmolambani